Rest In Peace Messages and Quotes in Hindi : अगर आप Rest In Peace Messages पाना चाहते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो हम Shradhanjali Messages का लेटेस्ट कलेक्शन जैसे Shradhanjali messages in Hindi, Condolence Messages in Hindi, RIP Quotes in Hindi उपलब्ध करा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह Shradhanjali संग्रह पसंद आया होगा। आपको बेस्ट Shradhanjali Messages के सभी लेटेस्ट और अपडेटेड कलेक्शन हिंदी में मिलेंगे। हमारी अपडेटेड RIP Quotes और Condolence Messages in Hindi भी देखें।
Rest In Peace Messages and Quotes in Hindi for Friends, Family and Relatives
- अंकलजी के जाने का दुःख जितना आपको है
उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं
हम सब आपके साथ हैं !
- एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है
क्या शख़्स ज़माने से उठा !
- जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि
जो जीव – आत्मा आज हमारे बीच नहीं है
प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें !
Rest In Peace Messages for Loss of Family
- अयंत दुःख भरी घड़ी में
हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि
दिवंगत आत्मा को स्वर्ग प्रदान करे !
- जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि
जो जीव – आत्मा आज हमारे बीच नहीं है
प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें !
- कहानी ख़त्म हुई उनकी और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रो उठे तालियाँ बजाते हुए !
- बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।
भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे !
Rest In Peace Messages and Quotes
- मृत्यु दुःख जरूर है,
पर आप अकेले नहीं है,
हिम्मत और हम आपके साथ हैं !
- हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ,
भगवान उनकी आत्मा
को शांति दें !
- अब नहीं लौट के आने वाला
घर खुला छोड़ के जाने वाला !
- मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों
तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं !
Om Shanti Sandesh for loss for friend
- भगवान दिवंगत आत्मा को शन्ति दे,
भावभीनी श्रद्धांजलि – ॐ शान्ति
- दर्द में ये दवा का काम करते हैं,
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं !
- जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि
जो जीव – आत्मा आज हमारे बीच नहीं है
प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें !
- (नाम) जी के का निधन सुन कर गहरा दुःख हुआ.
उनका इस तरह से हम सभी को छोड़ के जाना
यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और
परिजनों को शक्ति प्रदान करें !
- खबर सुनने के लिए वास्तव में मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं
आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले ।
हम हमेशा आपके साथ हैं !
Rest In Peace Sms for loss of relatives
- जीवन एक संयोग मात्र है
सुख और दुःख कर्मवार आते हैं
ईश्वर आपको हिम्मत और
दिवंगत आत्मा को शान्ति दें !
- अभी अभी मुझे यह
दुःखद समाचार प्राप्त हुआ,
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को इस दुःख से लड़ने का साहस दे …. ॐ शान्ति ॐ
- उनका प्यार हमेशा हमारी यादों में रहेगा,
हम इस दुःख में बहुत दुखी हैं,
वे आज भी सूक्ष्म रूप से हमारे बिच मौजूद हैं,
उनका आशीष आप और आपके परिवार पर सदैव है।
ॐ शांति !
- हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ,
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें !
- रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं !
- अगर आँसू सीढ़ी बना सकते हैं,
और एक लेन यादें,
मैं स्वर्ग तक चलेगा
और आपको फिर से घर लाओ !
- अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं,
कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं !
Condolence Messages for Everyone
- ये हिजरतें हैं ज़मीन ओ ज़माँ से आगे की
जो जा चुका है उसे लौट कर नहीं आना !
- इस दुःख भरी घड़ी में हम ईश्वर
से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शन्ति दें !
- हर शख़्स की कोशिश होती है,
लेकिन एक निश्चित वक़्त के बाद,
परिवर्तन होता ही है,
इस परिवर्तन के क्षण में ईश्वर आपको शक्ति दे !
Shradhanjali Photos: People also search for Condolence messages for death and RIP messages in English, RIP Messages, Quotes for RIP, RIP Messages in English, Condolence Messages, condolence messages for loss of mother and father, In Condolence Quotes, Shradhanjali Messages and Images.