रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार होली मुबारक हो मेरे यार
Bura Na Mano Holi Hai
होली त्यौहार है रंग और भांग का हम सब यारों का घर में आये मेहमानों का गली में गली वालों का मोहल्ले में मौहल्ले वालों का देश में देशवालों का बुरा ना मानो होली है
Colorful Holi Greetings in Hindi
होली के खूबसूरत रंगों की तरह आपको और आपके पूरे परिवार को हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों और भरी उमंगो भरी शुभकामनायें हैप्पी होली
रंग उड़ाए पिचकारी रंग से रंग जाये दुनिया सारी होली का रंग आपके जीवन को रंग दे ये शुभकामना है हमारी
खुदा करे कि इस बार होली ऐसी आए बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए हैप्पी होली
हम आपके दिल में रहते हैं इसीलिये हर दर्द को बड़े प्यार से सहते हैं कोई हम से पहले विश ना कर दे आपको इसीलिये एक दिन पहले ही होली विश करते हैं आप सभी को हैप्पी होली
Holi Brightfull Wishes in Hindi
पूर्णिमा का चाँद रंगो की डोली चाँद से उसकी चांदनी बोली खुशियों से भर दे सबकी झोली आपके जीवन को रंग दे ये होली होली की शुभकामनायें
होली की मौज मस्ती में छिपी है मिठास रंग और गुलाल में छिपा है ढेर सारा प्यार हैप्पी होली
रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी रंगीली रहे यह बंदगी हमारी कभी न बिगड़े या प्यार की रंगोली ऐ मेरे यार “हैप्पी होली”