Condolence Message for Father’s Death : अगर आप Condolence Messages for father’s Death पाना चाहते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो हम RIP Quotes का लेटेस्ट कलेक्शन जैसे RIP Messages in Hindi, Condolence messages for loss of mother, Condolence Messages for friends, RIP Messages उपलब्ध करा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह Condolence Message for Father’s Death संग्रह पसंद आया होगा। आपको बेस्ट Condolence Messages के सभी लेटेस्ट और अपडेटेड कलेक्शन हिंदी में मिलेंगे। हमारी अपडेटेड RIP Quotes in Hindi और Condolence Messages भी देखें।
Condolence Message for Father's Death
- मत सहल हमें जानो फिरता है
फ़लक बरसों तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं !
- उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं
इस दुःख की घडी में हम सब आप के साथ हैं !
- दर्द में ये दवा का काम करते हैं,
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं !
Condolence Message for Father’s Death
- इन आँसुओं को बह लेने दीजिये
दर्द में ये दवा का काम करते हैं
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं ! - आपकी मधुर स्मृति, स्नेह, आदर्श, मार्गदर्शन,
आशीर्वाद हमारे लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे |
आपकी पुण्यतिथि पर समस्त परिवारजन
भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है |
आपका आशीर्वाद एवं स्नेह सदैव बना रहे |
Condolence Message for Father’s Death
- मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों
तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं
- रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं
- होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
सभी इंसान बेबस हो जाता हैं
आपके पिताजी जी की आत्मा को शन्ति मिले.और
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और साहस प्रदान करे …. ॐ शान्ति
RIP Message for Loss for Father
- यह खबर सुनके मैं वास्तव में चकित हो गया
मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं
आपके पिताजी की आत्मा को शांति मिले,
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं …. ॐ शान्ति ॐ
People also like for Condolence messages for Father’s death and RIP messages in Hindi & English, RIP Messages, Quotes for RIP, RIP Messages in English, Condolence Messages, condolence messages for loss of mother and father, In Condolence Quotes.