Post Views:
506
Breakup Quotes in Hindi: अगर आप बेस्ट Breakup Quotes पाना चाहते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो हम Quotes का लेटेस्ट कलेक्शन जैसे Best Love Quotes, Breakup Quotes in Hindi, Love Breakup Quotes for Boys उपलब्ध करा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह Quotes संग्रह पसंद आया होगा। आपको बेस्ट Breakup Quotes के सभी लेटेस्ट और अपडेटेड कलेक्शन हिंदी में मिलेंगे। हमारी अपडेटेड Business Quotes और Yaari Quotes भी देखें।
Breakup Quotes in Hindi for Love
- “फासले इतने नहीं होते, अगर पहले ही फैसला किया होता I”
- “जिसको अपना समझा उसने कभी समझा ही नहीं, वो नासमझ मुझे समझदार बना गई I”
- “तो तेरी तलब की वजह से हासिल हुई है, वो तुझे हासिल कर के हासिल नहीं हो पाती I”
- “झूल रहा है घुटन का झूला, तन्हाई के बगीचों में I”
- “महसूस करता हूँ उस हवाओं को, आज भी जिससे तेरी खुशबू आती है I”
- “सोचता हूँ उन्हें भी रुला दू किसी बात पर, जिसने हमे रुलाया बिना किसी बात पर I”
Positive breakup quotes
- “धुंधली – धुंधली सी पड़ गई है हर वो याद जो तुमसे जुड़ी थी पर भुला नहीं पाया हूँ हर बात जो तुमने कही थी I”
- “तकलीफ ये नहीं है की वो चली गई, तकलीफ ये है की जाने के बाद भी वो मुझ में ही बसी रही I”
- “दर्द जो मेरे पास है, वो बेहिसाब है I”
- “वादा किया था की चलेंगे उम्र भर मेरी राहों में, कुछ दूर चले फिर किसी और से मिल गए राहों में, हम आज भी ढूंढा करते है उन्हें हजारों में, पूरी ज़िंदगी बिता दी हमने उनके ख्यालों में I”
- “दिलों की शोर सुनाई देती है, जब भी हम दोनों ख़ामोशी से गुजर जाते एक दूसरे के करीब से II “
- “कभी कान लगाकर सुनो, ख़ामोशी भी बहुत कुछ कहती है I”
- “वो जीत कर भी पछता रही है, कुछ इस तरह हम हार गए II”
Heart touching breakup quotes
- “उसने नज़र अंदाज किया अपने हिसाब से, जब हम करेंगे तो बेहिसाब करेंगे II”
- “बड़ी सिर चढ़ी है तेरी यादें, बिना पूछे चली आती है I”
- जो रिश्ते दिल से होते है,
दर्द भी उन्हीं को सबसे ज्यादा मिलता है I
- नींद से कोई शिकायत नहीं जो आती नहीं,
कसूरवार तो वो चेहरा है, जो सोने नहीं देती II
Sad caption in Hindi
- तुम्हारे जाने के बाद अब हम लफ्जों के एक एक जायके चख के परोसते है,
ना जाने कौन कब कहाँ खफा हो जाय II
तो आपको हमारे Breakup Quotes कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Quotes को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी कोट्स के लिए हमे follow करे हमारे Instagram पर और quotes को share करे। धन्यवाद।