Post Views:
275
Best Happy Holi Shayari and Sms for Best Friends
- पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली, चाँद से उसकी चांदनी बोली, खुशियों से भर दे सबकी झोली, आपके जीवन को रंग दे ये होली। होली मुबारक हो!
- मथुरा की खुशबू, गोकल का हार, वृन्दावन की सुगंध, बरसाने का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!
- रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी, रंगीली रहे यह बंदगी हमारी, कभी न बिगड़े या प्यार की रंगोली। ऐ मेरे यार हैप्पी होली!
- रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार, यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार, होली मुबारक हो मेरे यार। होली की हार्दिक शुभकामनायें!
- कदम कदम पर खुशियां रहें, गम से कभी ना हो सामना, जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों, मेरी तरफ से होली की शुभकामना!
- होली के रंग खुशियाँ। लाये भगवान करे ये दिन आपकी ज़िन्दगी में बारबार आये। शुभ होली!
See Also
Download Holi Whatsapp Status Video:-
Happy Holi Wishes in Hindi Fonts
- होली की मौज मस्ती में,
छिपी है मिठास,
रंग और गुलाल में छिपा है ढेर सारा प्यार।
हैप्पी होली!
- होली के शुभ अवसर पर रंगभरी शुभकामनाएं!
- सोचा किसी को याद करें,
अपने किसी ख़ास को याद करें,
किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुआत करें।
होली की हार्दिक शुभकामनायें!
- कामना है कि फागुन,
का ये रंगीन उत्सव,
आपके जीवन में ढेर सारी,
खुशियां लाये।
होली की हार्दिक शुभकामनायें!
- ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है।
हैप्पी होली!
- होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों और उमंगो भरी शुभकामनायें।
हैप्पी होली!
- होली का रंग,
अपनों का संग,
डालों ऐसा रंग,
मच जाए हुड़दंग,
आपको होली मुबारक हो इस मैसेज के संग।
होली की शुभकामनायें!
Happy Holi Wishes for Family
- पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली,
आपके जीवन को रंग दे ये होली।
होली की शुभकामनायें!
- दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।
होली की हार्दिक शुभकामनायें!
- रीत का पीला, नेह का नीला,
हर्ष का हरा,लावण्य की लाली,
प्रेम के जल में हमने मिला ली,
उस रंग से मैं खुद को रंग दूँ,
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ।
होली की हार्दिक शुभकामनायें!
- फूलों ने खिलना छोड़ दिया,
तारों ने चमकना छोड़ दिया,
होली को बाकि हैं अभी कुछ दिन,
फिर तुमने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया।
हैप्पी होली!
- रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार।
होली की शुभकामनायें!
See Also
Download Holi Whatsapp Status Video:-